उत्तर प्रदेश के एक गांव में एक्सपायर दवाओं का स्टॉक जब्त | Stock of expired drugs seized in a village in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के एक गांव में एक्सपायर दवाओं का स्टॉक जब्त

उत्तर प्रदेश के एक गांव में एक्सपायर दवाओं का स्टॉक जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 12, 2021/2:00 pm IST

मुजफ्फरनगर, 12 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये के मूल्य की दवाओं का भारी स्टॉक जब्त किया गया है, जिनमें वे दवाएं भी शामिल हैं, जिनकी उपयोग की अवधि खत्म हो चुकी है।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के अनुसार औषधि नियंत्रक लव कुश प्रसाद की अगुवाई में एक टीम ने शेरनगर गांव के एक घर में छापा मारा। नयी मंडी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुकान का मालिक इनाम छापेमारी के दौरान फरार था।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)