कोवर्किंग केंद्रों की स्थापना पर 36 करोड़ रुपये का निवेश करेगी स्टूडियोकॉन | StudioCon to invest Rs 36 crore on setting up coworking centres

कोवर्किंग केंद्रों की स्थापना पर 36 करोड़ रुपये का निवेश करेगी स्टूडियोकॉन

कोवर्किंग केंद्रों की स्थापना पर 36 करोड़ रुपये का निवेश करेगी स्टूडियोकॉन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : September 7, 2020/2:28 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) स्मार्ट कार्यालय समाधान क्षेत्र की कंपनी स्टूडियोकॉन वेंचर्स (एसकेवी) सर्विस्ड कार्यालय स्थल बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह देश के प्रमुख शहरों में कोवर्किंग केंद्र स्थापित करने के लिए 50 लाख डॉलर या करीब 36 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने कहा कि उसने अपने नए उद्यम ‘हैप्पी मंडे’ के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में 50,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल पट्टे पर लिया है।

एसकेवी ने बयान में कहा, ‘‘कपंनी ने हैप्पी मंडे के विस्तार के लिए पांच साल के विस्तार की योजना बनायी है। इसके लिए प्रारंभ में 50 लाख डॉलर के शुरुआती निवेश की योजना बनाई गयी है।’’

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले पांच साल के दौरान शीर्ष सात महानगरो में 15 लाख वर्ग फुट सर्विस्ड कार्यालय स्थल पेश करना है। कंपनी का सालाना कारोबार करीब 200 करोड़ रुपये का है।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers