टाटा पावर सोलर ने विनिर्माण क्षमता दोगुनी कर 1,100 मेगावाट की | Tata Power Solar doubles manufacturing capacity to 1,100 MW

टाटा पावर सोलर ने विनिर्माण क्षमता दोगुनी कर 1,100 मेगावाट की

टाटा पावर सोलर ने विनिर्माण क्षमता दोगुनी कर 1,100 मेगावाट की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 7, 2021/12:16 pm IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) टाटा पावर सोलर ने बुधवार को कहा कि उसने सौर सेल और मोड्यूल विनिर्माण क्षमता दोगुनी कर 1,100 मेगावाट कर ली है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टाटा पावर सोलर सिस्टम लि. ने बेंगलुरू में अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र का विस्तार किया है। इससे सेल और मोड्यूल की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 1,100 मेगावाट हो गयी है।’’

बयान के अनुसार सौर मोड्यूल की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि तथा आत्मनिर्भर भारत के लिये सरकार की अनुकूल नीतियों की वजह से आने वाले समय इसमें और तेजी की उम्मीद को देखते हुए संयंत्र का विस्तार किया गया है।

टाटा पावर का बेंगलुरू में सौर उपकरण विनिर्माण संयंत्र देश का प्रमुख एकीकृत सेल और मोड्यूल विनिर्माण संयंत्र है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers