राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत समूचे देश ने मिल्खा सिंह को श्रृद्धांजलि दी | The entire country, including the President and the Prime Minister, paid homage to Milkha Singh

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत समूचे देश ने मिल्खा सिंह को श्रृद्धांजलि दी

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत समूचे देश ने मिल्खा सिंह को श्रृद्धांजलि दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : June 19, 2021/7:23 am IST

नयी दिल्ली, 18 जून ( भाषा ) महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह के निधन के साथ एक युग के अंत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत पूरे देश ने शोक जताया है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उनके संघर्ष और जुझारूपन की कहानी भारतीयों की आने वाली पीढियों को प्रेरित करती रहेगी जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ‘बहुत बड़ा’ खिलाड़ी बताया ।

कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद मिल्खा सिंह काा चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में कल रात निधन हो गया । इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी निधन हो गया था ।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया ,‘‘खेलों के महानायक मिल्खा सिंह के निधन से दुखी हूं । उनके संघर्ष और जुझारूपन की कहानी भारतीयों की आने वाले पीढियों को प्रेरित करती रहेगी । उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनायें ।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक बहुत बड़ा खिलाड़ी खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था । अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे । मैं उनके निधन से आहत हूं ।’’

उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी । मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी । उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी । उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें ।’’

भारतीय खेल जगत ने इस प्रेरणादायी खिलाड़ी को श्रृद्धांजलि दी । ट्रैक को अलविदा कहने के बाद भी भारतीय खेलों पर उनकी नजर हमेशा बनी रही ।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा ,‘‘ हमने आपको दौड़ते नहीं देखा लेकिन बचपन में जब भी हम तेज दौड़ते थे तो हम मिल्खा सिंह की तरह दौड़ते थे । आप सिर्फ दौड़ते ही नहीं थे, आप प्रेरित करते थे।’’

तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भालाफेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया ,‘‘ हमने एक नगीना खो दिया । वह हर भारतीय के लिये प्रेरणा बने रहेंगे । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय खेलों के सबसे चमकते सितारों में से एक चला गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ महान फर्राटा धावक फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से भारत में शोक है ।उन्होंने विश्व एथलेटिक्स पर अमिट छाप छोड़ी । भारत उन्हें खेलों के सबसे चमकते सितार में से एक के रूप् में सदैव याद रखेगा । उनके परिवार को प्रशंसको को मेरी संवेदनायें ।’’

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया ,‘‘ राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह के नाम 400 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 38 साल तक रहा । उनके परिवार और उन लाखों लोगों के प्रति संवेदना जिन्हें उन्होंने प्रेरित किया ।’’

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट किया ,‘‘ सभी भारतीयों के लिये बहुत दुखद समाचार ।’’

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने मिल्खा को ऐसा धुरंधर बताया जिन्होंने युवा देश में एथलेटिक्स को नयी बुलंदियों तक पहुंचाया ।

ओलंपियन अंजु बॉबी जॉर्ज ने लिखा ,‘‘ वह युवा भारतीयों को कई पीढियों तक प्रेरित करते रहेंगे । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे । भारतीय एथलेटिक्स को बड़ा नुकसान ।’’

भारतीय फर्राटा धावक मोहम्मद अनस याहिया ने लिखा ,‘‘ मिल्खा सर के निधन से स्तब्ध हूं । मेरे दिल में हमेशा आपकी खास जगह रहेगी । फ्लाइंग सिख हमेशा जीवित रहेंगे ।’’

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा ,‘‘ बहुत ही दुखद समाचार कि फ्लाइंग सिख सरदार मिल्खा सिंह जी नहीं रहे । वाहेगुरू । आरआईपी मिल्खा सिंह जी ।’’

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया ,‘‘ सरदार मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं । आपसे कईबार मिलने का सौभाग्य मिला और आपने हमेशा आशीर्वाद दिया । बेहद विनम्र और गर्मजोशी से मिलने वाले इंसान । आपकी कमी खलेगी ।’’

भारतीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक हैंडिल पर भी उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। इस पर लिखा था ,‘‘ पूरे देश के साथ हम भी महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह के निधन पर गमगीन हें । उनकी अतुल्य उपलब्धियां आने वाली पीढियों के लिये प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा ,‘‘महान फर्राटा धावक सरदार मिल्खा सिंह के निधन का समाचार सुनकर दुखी हूं । वह सभी के लिये सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे । ओम शांति ।’’

चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ आरआईपी मिल्खा सिंह । आपके निधन से हर भारतीय के दिल में खालीपन पैदा हो गया है लेकिन आप आने वाली कई पीढियों के प्रेरणासोत रहेंगे ।’’

चार सौ मीटर की धाविका हिमा दास ने कहा ,‘‘एशियाई खेलों में पदक और विश्व चैम्पियनशिप अंडर 20 खिताब जीतने के बाद मुझे मिल्खा सिंह सर ने फोन किया था और कहा था कि तुम मेहनत करती रहो , तुम्हारे पास काफी समय है और विश्व स्तर पर देश के लिये स्वर्ण पदक जीत सकती हो ।’’

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया ,‘‘ भारत के सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक धावक । सीमित संसाधनोंके बावजूद अपने प्रतिस्पर्धी जोश से दुनिया को हैरान कर दिया । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे । जीव मिल्खा सिंह और परिवार को सांत्वना ।’’

भाषा

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)