रूपहले पर्दे के नायकों ने भी किया क्रिकेट के नायकों को सलाम | The heroes of the first curtain also saluted the heroes of cricket

रूपहले पर्दे के नायकों ने भी किया क्रिकेट के नायकों को सलाम

रूपहले पर्दे के नायकों ने भी किया क्रिकेट के नायकों को सलाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 19, 2021/11:08 am IST

मुंबई, 19 जनवरी ( भाषा ) अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान और मोहन लाल तक ‘रील लाइफ’ के नायकों ने ‘रीयल लाइफ’ के नायकों को सलाम करते हुए आस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में 2 . 1 से मात देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की ।

फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में 328 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करके चौथा टेस्ट और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती ।

शाहरूख ने ट्वीट किया ,‘‘ हमारी टीम की क्या शानदार जीत । पूरी रात जागकर हर गेंद देखी । अब आराम से सो सकूंगा और इस ऐतिहासिक पल को याद करूंगा ।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ सभी लड़कों को प्यार । इस जीत तक पहुंचने के लिये उनके जुझारूपन का मुरीद हो गया।चक दे इंडिया ।’’

अमिताभ बच्चन ने लिखा ,‘‘ इंडियााााााा इंडिया । ठोक दिया आस्ट्रेलिया को । शानदार जीत । बधाई बधाई बधाई । शरीर पर हमले । चोट । नस्लीय टिप्पणियां । अतुल्य भारत ।’’

अक्षय कुमार ने लिखा ,‘‘ टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन पर बधाई । प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली जीत । इतिहास रच दिया।वाकई चैम्पियन ।’’

रणवीर सिंह ने लिखा ,‘‘ ऐतिहासिक जीत । क्या प्रयास था। गौरवान्वित हूं ।’’

अनिल कपूर ने लिखा ,‘‘ ऐतिहासिक जीत । अजिंक्य रहाणे को ऐसी युवा टीम की कप्तानी पर बधाई । शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शानदार पारियां ।’’

दक्षिण भारत के सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखा ,‘‘ एक बार फिर इतिहास रचाा गया । गाबा का किला फतह । अभी भी नींद में हूं । इस दिन को लंबे समय तक याद रखूंगा । बधाई टीम इंडिया ।’’

मोहन लाल ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताकर टीम को बधाई दी ।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा ,‘‘ क्या जीत थी । गाबा फतेह । टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर ।’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)