हमारे लिए रिवर्स स्विंग शानदार रही: एंडरसन | The reverse swing for us was fantastic: Anderson

हमारे लिए रिवर्स स्विंग शानदार रही: एंडरसन

हमारे लिए रिवर्स स्विंग शानदार रही: एंडरसन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : February 9, 2021/10:58 am IST

चेन्नई, नौ फरवरी (भाषा) भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की 227 रन की जीत में रिवर्स स्विंग का घातक इस्तेमाल करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि इसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एंडरसन ने सुबह के सत्र में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए तीन विकेट चटकाकर भारत के मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिससे मेजबान टीम 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई।

एंडरसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह अच्छी तरह हो रही थी। गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। हमें पता था कि हमें सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी और मैं ऐसा करने में सफल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां उछाल को लेकर मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा। रिवर्स स्विंग हमारे लिए शानदार रही। बेशक पिच धीमी थी और टूट रही थी इसलिए हवा में मिल रही मूवमेंट से हम तेज गेंदबाजों को लग रहा था कि हम किसी भी गेंद पर विकेट हासिल कर सकते हैं।’’

मैच में 63 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले 38 साल के एंडरसन ने कहा कि पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन टेस्ट में जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने की उन्हें खुशी है।

अब तक 158 टेस्ट में 611 विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने कहा, ‘‘पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मैं शानदार महसूस कर रहा हूं। श्रीलंका का दौरा अच्छा रहा और मैं उस फॉर्म को यहां भी बरकरार रखने में सफल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खुशी है कि मुझे इस मैच में खेलने का मौका मिला, हमारे पास यहां गेंदबाजों का अच्छा समूह था। हमें तीन दिन अच्छा आराम करना होगा और फिर कड़ा प्रदर्शन करना होगा। ’’

इंग्लैंड की पहली पारी में 218 रन बनाकर मैन आफ द मैच बने कप्तान जो रूट के संदीर्भ में एंडरसन ने कहा, ‘‘रूट स्पिन के खिलाफ शानदार खिलाड़ी है। उसने उदाहरण पेश करते हुए मोर्चे से अगुआई की। उम्मीद करते हैं कि वह फॉर्म जारी रखेगा और हम बाकी खिलाड़ी योगदान देंगे।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)