उत्तरी कैरोलिना में तूफान से तीन लोगों की मौत | Three people killed by storm in North Carolina

उत्तरी कैरोलिना में तूफान से तीन लोगों की मौत

उत्तरी कैरोलिना में तूफान से तीन लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : February 16, 2021/4:33 pm IST

राले (अमेरिका), 16 फरवरी (एपी) उत्तरी कैरोलिना की ब्रैंसविक काउंटी में तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खबरों के अनुसार, तूफान ग्राइसेटाउन के निकट दक्षिण-पूर्वी ब्रैंसविक काउंटी में मध्य रात्रि के ठीक बाद आया । इससे कई मकान नष्ट हो गये, बिजली के तार टूट गए जिससे अनेक घरों में बिजली गुल हो गई और पेड़ उखड़ गये।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि सर्दियों का भीषण तूफान पूर्वी ग्रेट लेक्स और न्यू इंग्लैंड की ओर बढ़ रहा है, जहां मंगलवार को भारी बर्फबारी और भारी बारिश की होने की आशंका है।

अधिकारियों के अनुसार टेक्सास में 40 लाख से अधिक मकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान मंगलवार को प्रभावित हुए है और अप्पालाचिआ के कई हिस्सों में बिजली चली गई है।

ब्रैंसविक काउंटी के शेरिफ जॉन इंग्राम ने मंगलवार की सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा था जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। बहुत अधिक विनाश….। इससे उबरने की प्रक्रिया लंबी होने जा रही है।’’

गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि ब्रैंसविक काउंटी में तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गये।

विलमिंगटन दमकल विभाग ने ट्वीट किया कि तूफान के बाद लापता हुए लोगों की तलाश करने में मदद के लिए टीमों को भेजा जायेगा।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers