ट्रंप ने श्वेत श्रेष्ठतावाद की निंदा पर दिया गोलमोल जवाब | Trump responds equivocally to condemn white superiority

ट्रंप ने श्वेत श्रेष्ठतावाद की निंदा पर दिया गोलमोल जवाब

ट्रंप ने श्वेत श्रेष्ठतावाद की निंदा पर दिया गोलमोल जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 30, 2020/6:57 am IST

वाशिंगटन, 30 सितंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस (प्रेसडेंशियल डिबेट) का संचालन कर रहे क्रिस वालास के ट्रंप से श्वेत श्रेष्ठतावाद और आतंकवादी संगठनों की निंदा करने संबंधी प्रश्न किया, जिसका उन्होंने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं वह सबकुछ कहूंगा जो मुझे वाम पंथ की ओर से दिखाई देगा, दक्षिण पंथ की ओर से नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ भी करूंगा, मैं शांति देखना चाहता हूं।’’

इस संबंध में और पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा,‘‘ आप उन्हें क्या पुकारना चाहते हैं? मुझे कोई नाम बताइए, मुझे बताइए कोई नाम?’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘…किसी को एंटीफा और वाम के बारे में कुछ करना पड़ेगा क्योंकि यह समस्या दक्षिण पंथ की ओर से नहीं है…यह वाम पंथ की समस्या है।’’

गौरतलब है कि देश में फासीवाद विरोधी वामपंथी राजनीतिक आंदोलन एंटीफा के कार्यकर्ताओं ने नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था लेकिन इस बात के कम ही सुबूत मिले हैं कि ये लोग प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।

एपी

शोभना प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)