मुंबई के उपनगर में भीषण आग लगने से बेकरी, दो दुकानें जलीं : कोई हताहत नहीं | Two shops burnt in Mumbai suburbs in massive fire: No casualties

मुंबई के उपनगर में भीषण आग लगने से बेकरी, दो दुकानें जलीं : कोई हताहत नहीं

मुंबई के उपनगर में भीषण आग लगने से बेकरी, दो दुकानें जलीं : कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : July 6, 2021/2:04 pm IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) मुंबई के उपनगर कुर्ला में मंगलवार दोपहर लगी भीषण आग में एक बेकरी और दो दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुर्ला पश्चिम में पाइपलाइन रोड पर फिटवाला परिसर के करीब स्थित बेकरी में दोपहर करीब ढाई बजे आग लग गई। दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां और टैंकर मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया, ‘किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’

उन्होंने बताया कि घटना का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि परिसर झुग्गियों से घिरा हुआ है और आग बगल की चॉल तक फैल गई है।

इस बीच, परिसर में संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई।

शाम साढ़े चार बजे आग लगने के दो घंटे बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग में बेकरी और दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटनास्थल पर कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के अधिकारी यशवंत नाचरे मामूली रूप से झुलस गए।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें उपचार के बाद भाभा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

भाषा कृष्ण माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)