यूएनएचसीआर ने पाकिस्तान में कोविड-19 प्रभावित 75,000 अफगान शरणार्थी परिवारों को नकद सहायता दी | UNHCR extends cash aid to 75,000 Afghan refugee families affected by Quad-19 in Pakistan

यूएनएचसीआर ने पाकिस्तान में कोविड-19 प्रभावित 75,000 अफगान शरणार्थी परिवारों को नकद सहायता दी

यूएनएचसीआर ने पाकिस्तान में कोविड-19 प्रभावित 75,000 अफगान शरणार्थी परिवारों को नकद सहायता दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : January 29, 2021/11:13 am IST

पेशावर, 29 जनवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित हुए 75,000 अफगान शरणार्थी परिवारों को आपातकालीन नकद सहायता मुहैया कराई है।

पाकिस्तान में यूएनएचसीआर की प्रतिनिधि नोरिको योशिदा ने कहा, ‘‘75,000 शरणार्थी परिवारों को नकद सहायता देने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पीछे न छूट जाए, क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी भेदभाव नहीं करती।’’

पाकिस्तान में 14 लाख से अधिक पंजीकृत अफगान शरणार्थी हैं। कोविड-19 के कारण उनकी आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है।

यूएनएचसीआर के आपातकाल नकद कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान में 4,50,000 अफगान शरणार्थियों को सहायता मुहैया कराई गई है। इस तरह पाकिस्तान में हर तीसरा अफगान शरणार्थी लाभान्वित हुआ है।

शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) ने मई 2020 में आपातकाल नकद कार्यक्रम शुरू किया था।

यूएन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यूएनएचसीआर की सहायता से इन शरणार्थी परिवारों की भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवहन जैसी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति हुई।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)