विश्वविद्याल छात्रों के पास ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से परीक्षाएं देने का विकल्प होगा: सामंत | University students will have the option to give examinations through online-offline mode: Samant

विश्वविद्याल छात्रों के पास ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से परीक्षाएं देने का विकल्प होगा: सामंत

विश्वविद्याल छात्रों के पास ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से परीक्षाएं देने का विकल्प होगा: सामंत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : February 13, 2021/2:03 pm IST

नांदेड़, 13 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

नांदेड़ में पत्रकारों से बात करते हुए, सामंत ने कहा कि इस प्रक्रिया के कार्यान्वयन का फैसला विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘छात्रों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम में परीक्षा देने का विकल्प रखा जाएगा। यह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में तय किया गया है।’

भाषा कृष्ण माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers