मकान खाली करने के लिए मांगती रही कुछ घंटों की मोहलत, सूदखोर नहीं माना तब पूरे परिवार ने की थी खुदकुशी, कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा | kept asking for a few hours to vacate the house The whole family had committed suicide when the usurer was not considered Call recording revealed

मकान खाली करने के लिए मांगती रही कुछ घंटों की मोहलत, सूदखोर नहीं माना तब पूरे परिवार ने की थी खुदकुशी, कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

मकान खाली करने के लिए मांगती रही कुछ घंटों की मोहलत, सूदखोर नहीं माना तब पूरे परिवार ने की थी खुदकुशी, कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 12, 2021/11:16 am IST

शाहजहांपुर (उप्र) 12 जून (भाषा) ।  शाहजहांपुर जिले में दवा व्यापारी द्वारा परिवार समेत आत्महत्या करने के मामले में मरने से पूर्व मृतक अखिलेश की पत्नी और सूदखोर की बातचीत का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें महिला मकान खाली करने के लिए कुछ घंटों की मोहलत मांगती है पर आरोपी सूदखोर मोहलत देने को तैयार नहीं होता है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि वह इस वायरल ऑडियो की जांच कर रही हैं । उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से सात जून को परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर कच्चे कटरा इलाके स्थित अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में आत्महत्या वाले दिन ही दवा व्यवसाई अखिलेश गुप्ता की पत्नी रेशु के पास सूदखोर (ब्याज पर पैसे देने वाला) अविनाश बाजपेई फोन करता है और दोनों के बीच 5 मिनट 10 सेकंड बात होती है। रेशु फोन पर बराबर कुछ घंटों की मोहलत मकान खाली करने के लिए मांगती रही परंतु सूदखोर कथित तौर पर उसे वक्त नहीं देता है ।

ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दें लोग :स्मृति ईरानी

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया वायरल ऑडियो कब्जे में ले लिया गया है,और उसे विवेचना में शामिल किया जा रहा है । आरोपी सूदखोर अविनाश बाजपेई को पुलिस ने पहले ही गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है तथा उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री) कपिल देव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मांग की कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए एवं आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए । इससे पूर्व सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खा ने भी पीड़ित परिवार के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की थी और सीबीआई जांच कराने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- Husband posted objectionable pictures in the porn group : पत्नी को …

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कच्चे कटरा मोहल्ले में रहने वाले अखिलेश गुप्ता (42), उनकी पत्नी रेशु गुप्ता (39), बेटे शिवांग (12) और बेटी हर्षिता (9) के शव उनके घर में फांसी से लटकते पाए गए थे। एसपी ने कहा यह मामला तब सामने आया जब किसी ने अखिलेश को उनके मोबाइल पर फोन करने की कोशिश की और जब फोन नहीं उठा तो वह उनके घर गया। अखिलेश ने मृत्यु से पूर्व लिखे गए सुसाइड नोट में अपनी आर्थिक तंगी एवं कर्जे से परेशान होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात लिखी थी । पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि दंपत्ति ने पहले अपने बच्चों को फंदे से लटकाकर मारा और फिर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- ‘धुर विरोधी’ से 23 साल बाद घर जाकर मिले सिंधिया, क्या हैं इस मुलाकात के मायने…जानिए