अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित टीके नोएडा की एक सोसाइटी में लोगों को लगाए जाने का खुलासा | Vaccines allocated for Aligarh district revealed to be imposed in a society in Noida

अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित टीके नोएडा की एक सोसाइटी में लोगों को लगाए जाने का खुलासा

अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित टीके नोएडा की एक सोसाइटी में लोगों को लगाए जाने का खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : June 7, 2021/6:54 am IST

नोएडा (उप्र), सात जून (भाषा) जिले के थाना बीटा-2 क्षेत्र की एक सोसाइटी में कुछ लोगों ने 21 तथा 27 मई को टीकाकरण शिविर लगाया और उसमें अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित कोविड रोधी टीकों को सोसाइटी के लोगों को लगा दिया।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को बताया ‘‘ 21 और 27 मई को ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में टीकाकरण शिविर लगाया गया, जहां 187 लोगों को टीका लगा। टीकाकरण के बाद लोगों को जो प्रमाण पत्र मिला, वह अलीगढ़ जिले के नौरंगाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का था। इस मामले की शिकायत कुछ लोगों ने जिला प्रशासन से की।’’

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए, जिसके बाद उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने शनिवार और रविवार को सोसाइटी में जाकर पूछताछ की, तथा टीकाकरण के बाद दिए गए प्रमाण पत्र की जांच की।

जिलाधिकारी के अनुसार, ‘‘जांच में पाया गया कि जो टीके सोसाइटी में रहने वाले लोगों को लगाए गए थे उन्हें अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित किया गया था। टीकाकरण का आयोजन करने वाले लोग जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और उन्होंने जांच करने गई टीम के साथ अभद्रता भी की। टीम को इस्तेमाल किए गए टीके की शीशियां तक नहीं मिलीं, हालांकि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है, कि जो टीके सोसाइटी में लोगों को लगे हैं, उनका बैच नंबर अलीगढ़ का ही था। ’’

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी ने बीटा-2 थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शुभ गौतम, अनिल गुप्ता, अजय कुमार, बीना सिंह, सुभी के खिलाफ धारा 420, 188, 270, आदि के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जो फरार हैं।

भाषा सं मनीषा शोभना

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)