ब्रिटेन में महापौर, पार्षदों के लिए हो रहे स्थानीय चुनावों में मतदान जारी | Voting underway in local elections for mayors, councillors in UK

ब्रिटेन में महापौर, पार्षदों के लिए हो रहे स्थानीय चुनावों में मतदान जारी

ब्रिटेन में महापौर, पार्षदों के लिए हो रहे स्थानीय चुनावों में मतदान जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 6, 2021/12:32 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, छह मई (भाषा) इंग्लैंड के स्थानीय चुनावों में महापौर और पार्षदों को चुनने के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हो रहा है। स्कॉटिश संसद और वेल्श असेंबली की सीटों के साथ-साथ वेस्टमिंस्टर संसद की एक सीट के लिए उप-चुनाव भी हो रहे हैं।

यह दिसंबर 2019 के आम चुनाव के बाद देश में हो रहा सबसे बड़ा चुनाव है, जिसमें उत्तरी आयरलैंड को छोड़कर, ब्रिटेन के अधिकांश क्षेत्र को शामिल किया गया है।

पूरे ब्रिटेन में 4.8 करोड़ लोग इन चुनावों में मतदान करने के लिए पात्र हैं। मतदान कोविड-सुरक्षित माहौल में किया जा रहा हैं, जिसमें मतदाताओं को मतपत्र के लिए अपने पेन या पेंसिल ले जाने की आवश्यकता है।

निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार, मतदाताओं को चेहरे का मास्क पहनना होगा और मतदान केंद्र के अंदर लोगों की संख्या को सीमित की गई है और सभी को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।

स्कॉटलैंड और वेल्स में, मतदाता क्रमशः होलीरूड और सीनेड में अपने राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के चुनाव पर फैसला करेंगे।

वेल्स में, 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के युवाओं को पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा।

अन्य जगहों पर आज कुल 143 विभिन्न परिषदों के लिए मतदान हो रहे हैं, जबकि उत्तर-पूर्व इंग्लैंड के हार्टलपुल में मतदाता इसका फैसला करेंगे कि वेस्टमिंस्टर में उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा।

लंदन के महापौर समेत विभिन्न शहरों के 13 महापौर के चुनाव के लिए भी मतदान हो रहे हैं।

इंग्लैंड और वेल्स में ये चुनाव 2020 में महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए थे।

मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ और रात 10 बजे तक चलेगा।

भाषा कृष्ण माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)