डब्ल्यूएफआई ने डोप कलंकित पहलवानों से खेलो इंडिया गेम्स में जीते पदक लौटाने को कहा | WFI asked dope-tainted wrestlers to return medals won at Khelo India Games

डब्ल्यूएफआई ने डोप कलंकित पहलवानों से खेलो इंडिया गेम्स में जीते पदक लौटाने को कहा

डब्ल्यूएफआई ने डोप कलंकित पहलवानों से खेलो इंडिया गेम्स में जीते पदक लौटाने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 11, 2020/3:14 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर ( भाषा ) सरकार के निर्देशों पर अमल करते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ ने खेलो इंडिया गेम्स के चार सत्रों में डोप टेस्ट में नाकाम रहे 12 पहलवानों से पदक और प्रमाण पत्र लौटाने को कहा है ।

डब्ल्यूएफआई ने अपनी मान्य प्रदेश ईकाइयों को इस प्रक्रिया में मदद करने के लिये कहा है जो शुक्रवार से शुरू हुई ।

डब्ल्यूएफआई सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा ,‘‘ ऐसे कई पहलवान है जो 2018 से अब तक खेलो इंडिया गेम्स (स्कूली , युवा और यूनिवर्सिटी खेल) में डोप टेस्ट में नाकाम रहे । सरकार ने हमसे कहा है कि उनके पदक और भागीदारी प्रमाण पत्र वापिस ले लिये जायें । उन्हें योजना से बाहर कर दिया जायेगा ।’’

इसमें फ्रीस्टाइल के छह और ग्रीको रोमन के छह पहलवान शामिल हैं ।

सूची : रोहित दहिया ( 54 किलो ), मनोज (55 किलो ), कपिल पी (92 किलो ), अभिमन्यु (58 किलो ), विकास कुमार (65 किलो ), विशाल ( 97 किलो ), जगदीश रोकड़े (42 किलो ) , रोहित अहिरे (72 किलो) , विराज रनवाडे (77 किलो), विवेक भरत (86 किलो), जसदीप सिंह (125 किलो) और राहुल कुमार (63 किलो )

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers