वॉर्नर की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा : लाबुशेन | Warner's return will boost team morale: Labushen

वॉर्नर की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा : लाबुशेन

वॉर्नर की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा : लाबुशेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : January 1, 2021/8:42 am IST

मेलबर्न, एक जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सिडनी में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर की वापसी का इंतजार है और उनका मानना है कि मेजबान को उनकी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि मैदान पर ‘असीम ऊर्जा’ से भी फायदा मिलेगा ।

ग्रोइन की चोट के कारण वॉर्नर पहले दो टेस्ट से बाहर रहे और अब आखिरी दो टेस्ट के लिये उन्हें टीम में शामिल किया गया है ।श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है । तीसरा टेस्ट सात जनवरी से शुरू होगा ।

लाबुशेन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह टीम में लौटते हैं तो हमारे लिये बहुत बड़ी बात होगी । उनके नाम 7000 से अधिक टेस्ट रन है और उनका औसत 50 से अधिक है ।वह जबर्दस्त खिलाड़ी हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि मैदान पर वह जिस तरह से ऊर्जा का संचार करते हैं, वह काबिले तारीफ है ।’’

वॉर्नर की गैर मौजूदगी आस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह खली है । इस श्रृंखला में अभी तक मैथ्यू वेड , लाबुशेन और कप्तान टिम पेन ही 23 से ऊपर की औसत से रन बना सके हैं ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers