Whatsapp ने प्राइवेसी से जुड़े फैसले लिए वापस, नहीं मानी शर्तें तो भी 15 मई को नहीं होगा बंद | WhatsApp withdraws its decision on privacy policy terms

Whatsapp ने प्राइवेसी से जुड़े फैसले लिए वापस, नहीं मानी शर्तें तो भी 15 मई को नहीं होगा बंद

Whatsapp ने प्राइवेसी से जुड़े फैसले लिए वापस, नहीं मानी शर्तें तो भी 15 मई को नहीं होगा बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 7, 2021/1:28 pm IST

नयी दिल्ली: Whatsapp ने अपनी विवादित निजता नीति से जुड़ा अपडेट स्वीकार करने के लिए उपयोगकर्ताओं को दी गयी 15 मई तक की समयसीमा से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है और कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी खाते हटाए नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि Whatsapp की प्रस्तावित नीति पर उपयोगकर्ताओं ने अपने डाटा के अधिकार को लेकर चिंताएं जताई थी। ब्हाट्ऐप के तमाम उपयोगकर्ताओं ने कहा कि नयी नीति के तहत उनका डेटा Whatsapp का स्वामित्व रखने वाली कंपनी फेसबुक के साथ शेयर किए जाएगा।

Read More: IAS अधिकारियों का तबादला, उपचुनाव के बाद दमोह कलेक्टर को बनाया गया उप सचिव

इसको लेकर इस निशुल्क मैसेजिंग एवं कॉलिंग सेवा देने वाले कंपनी की काफी आलोचनाएं हो रही थीं। Whatsapp के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि नीति से जुड़े अपडेट को स्वीकार न पर 15 मई को कोई खाता डिलीट नहीं किया जाएगा। उन्होंने ईमेल के जरिए भेजे गए एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा, ‘इस अपडेट की वजह से 15 मई को कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा और भारत में किसी की भी Whatsapp सेवा बंद नहीं की जाएगी। हम लोगों को अगले कुछ हफ्तों में नयी जानकारी भेजेंगे।’

Read More: हाईकोर्ट के आदेश बाद नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- तत्काल शुरू करें 18+ का वैक्सीनेशन, राजनीति ठीक नहीं 

प्रवक्ताे ने कहा कि जहां नयी सेवा शर्तों का अपडेट पाने वाले ज्यादातर उपयोगकर्ताओं ने उसे स्वीकार कर लिया ह, कुछ लोगों के पास अब भी यह अपडेट नहीं पहुंचा है। प्रवक्ता ने हालांकि साफ नहीं किया कि कंपनी ने किन कारणों से अपने रुख में बदलाव किया और इन शर्तों को स्वीकार करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या का भी खुलासा नहीं किया।

Read More: राजस्थान से आने-जाने वाली सभी बसों पर लगा प्रतिबंध, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश