जब टीम को रन की जरूरत थी, रहाणे ने अपना जौहर दिखाया: रोहित | When the team needed runs, Rahane showed his gem: Rohit

जब टीम को रन की जरूरत थी, रहाणे ने अपना जौहर दिखाया: रोहित

जब टीम को रन की जरूरत थी, रहाणे ने अपना जौहर दिखाया: रोहित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : February 13, 2021/2:46 pm IST

चेन्नई, 13 फरवरी (भाषा) भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में जब भी टीम को रनों की जरूरत होती है तब रहाणे ने बल्लेबाज के तौर अपना दमखम दिखाया है।

रोहित और उप-कप्तान रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जिससे स्टंप्स तक भारत ने छह विकेट पर 300 रन बना लिये।

रोहित ने रहाणे की 67 रन की पारी कर तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ अजिंक्य हमारे शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ महत्वपूर्ण पारियां (पिछले कुछ वर्षों में) खेली है। उन्होंने कई बार दिखाया है कि जब टीम को बल्लेबाज की मदद की जरूरत तो वह ऐसा करते है। उन्होंने कई बार ऐसा किया है।’’

रोहित ने कहा कि रहाणे के साथ उनकी साझेदारी मैच की स्थिति के मुताबिक काफी अहम रही।

रोहित ने कहा, ‘‘ जब वह बल्लेबाजी के आये थे तो लंच से पहले हमारे तीन विकेट गिर गये थे, ऐसे में हमारे लिए साझेदारी करना जरूरी था। हमने कई बार देखा है जब टीम को जरूरत होती तो रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी कौशल को दिखाते है और मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते हैं।’’

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)