महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी करेगा भारत, अगले साल 20 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट | Women's Asian Cup football in India from January 20 to February 6 next year

महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी करेगा भारत, अगले साल 20 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी करेगा भारत, अगले साल 20 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 28, 2021/6:55 am IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी ( भाषा ) महिला एशिया कप 2022 भारत में 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जायेगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने गुरूवार को यह जानकारी दी । टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जबकि पिछले सत्र में आठ ही टीमें थी । इन टीमों को चार समूहों में बांटा जायेगा और 18 दिन के भीतर 25 मैच खेले जायेंगे । आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी ।

पढ़ें- महादान के लोक पर्व छेरछेरा पुन्नी पर सीएम भूपेश बघे…

यह टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा । महिला विश्व कप में 32 टीमें भाग लेंगी जिसमें सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ रिकॉर्ड पांच एशियाई टीमें होंगी । एएफसी महिला एशिया कप 2022 के क्वालीफायर 13 से 25 सितंबर के बीच होंगे । पिछले सत्र की तीन सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन के अलावा भारत को मेजबान होने के नाते स्वत: प्रवेश मिला है ।

पढ़ें- पैंट की जिप खुली थी, बेटी का हाथ पकड़ रखा था, हाईको…

एएफसी महासचिव डाटो विंडसर जॉन ने कहा ,‘‘ भारत में पिछले कुछ साल में फुटबॉल का काफी विकास हुआ है । हमें यकीन है कि भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सफर में एएफसी महिला एशिया कप बड़ा कदम होगा । इससे आने वाली पीढ़ी की महिला फुटबॉलरों को प्रेरणा मिलेगी ।’’ अगले साल फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप भी भारत में होगा चूंकि 2020 में होने वाला टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गया था ।

पढ़ें-  कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी को नहीं मिली राहत, मध्य प्र…

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा ,‘‘ एएफसी महिला एशिया कप से सत्र की शुरूआत होगी और यह भारतीय महिला फुटबॉल के लिये महत्वपूर्ण वर्ष होगा चूंकि भारत में दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं ।’’ भारत ने एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप 2016 और फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 की भी मेजबानी की थी ।