सोशल मीडिया मंचों पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाने को लेकर युवक गिरफ्तार | Youth arrested for creating fake profiles of women on social media platforms

सोशल मीडिया मंचों पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाने को लेकर युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया मंचों पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाने को लेकर युवक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 3, 2020/12:46 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) सोशल मीडिया मंचों पर एक महिला की कई फर्जी प्रोफाइल बना कर और उन पर अश्लील संदेश पोस्ट कर कथित तौर पर उसका उत्पीड़न करने वाले 21 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किये जाने के बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वह पीड़िता की बड़ी बहन का मित्र था। लेकिन, उनकी दोस्ती मार्च में टूट गई थी और आरोपी को यह संदेह था कि इसमें पीड़िता का हाथ है।

महिला ने पिछले महीने नेब सराय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि किसी ने उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कर कई फर्जी प्रोफाइल बनाई है, उसमें उसका मोबाइल नंबर डाल दिया है तथा उस पर अश्लील टिप्पणी भी पोस्ट की गई है। उसे विभिन्न नंबरों से कॉल आ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी उमेश कुमार के रूप में की गई है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)