मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में रोस्टर के अनुसार लगेगी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी, मुख्यमंत्री की पहल पर बनायी गई व्यवस्था | According to the roster in the Ministry and Head of Department offices

मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में रोस्टर के अनुसार लगेगी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी, मुख्यमंत्री की पहल पर बनायी गई व्यवस्था

मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में रोस्टर के अनुसार लगेगी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी, मुख्यमंत्री की पहल पर बनायी गई व्यवस्था

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 9, 2020/3:15 pm IST

रायपुर, 9 सितम्बर 2020। कोरोना संक्रमण के चलते मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कतिपय असमंजस की स्थिति के निवारण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं, उसी के अनुसार मुख्यसचिव आर पी मंडल के मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए जीएडी के दोनों सचिव ने आज कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर अनेक निर्णय लिए हैं। मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। जिसके अनुसार इन कार्यालयों के उच्चाधिकारियों को कार्यालयों में सेनेटाईजेशन, स्वास्थ्य परीक्षण और उपस्थिति के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के जन्मदिन को मानव सेवा सप्ताह के रूप मनाएगी बीजेपी, मंडलवार कार्यक्रम और प्रभारी नियु…

आगामी शुक्रवार से रविवार तक मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों को पूर्ण रूप से सेनेटाईज करने और अनुभाग अधिकारी एवं उससे नीचे के कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए सप्ताहिक रोस्टर बनाने के लिए कहा गया है। सप्ताहिक रोस्टर में अधिकतम एक तिहाई अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा सकेगी। मंत्रालयों में संयुक्त सचिव, उप सचिव एवं अवर सचिव में से कोई एक इसी प्रकार विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अतिरिक्त संचालक, अपर संचालक, उप संचालक में से कोई एक अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें: जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर बीजेपी में कलह, कांग्रेस ने कसा तंज

मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में हर सप्ताह तीन दिवस सोमवार, मंगलवार और बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रालय और विभागाध्यक्ष आने-जाने के लिए बसों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।