कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहा था मरीज, डीडी नगर थाना में केस दर्ज | Action on Corona infected patient roaming the streets

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहा था मरीज, डीडी नगर थाना में केस दर्ज

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहा था मरीज, डीडी नगर थाना में केस दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 16, 2020/7:58 am IST

रायपुर। कोरोना पेशेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संक्रमित होने के बावजूद राजधानी की सड़कों पर घूमने पर कार्रवाई की गई है। महामारी अधिनियम के तहत डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। 

पढ़ें- फूलोदेवी नेताम ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, नगरनार स्टील प्लांट के नि…

आपको बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।  प्रदेश में मंगलवार को कुल 3450 नए मामले सामने आए हैं और 773 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 15 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

पढ़ें- कई बॉलीवुड हस्तियों ने मिडिया पर लगाया रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ने का आरोप, लिखा खुला पत्र

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में से दुर्ग 138, राजनांदगांव 223, बालोद 85, बेमेतरा 15, कवर्धा 169, रायपुर 1015, धमतरी 51, बलौदाबाजार 214, महासमुंद 77, गरियाबंद 48, बिलासपुर 232, रायगढ़ 121, कोरबा 158, जांजगीर 120, मुंगेली 75, सरगुजा 123, कोरिया 51, सूरजपुर 39, बलरामपुर 19, जशपुर 41,  बस्तर 136, कोंडागांव 37, दंतेवाड़ा 58, सुकमा 19, कांकेर 58, नारायणपुर 45, बीजापुर 81 और अन्य राज्य 2 मरीज शामिल हैं।

पढ़ें-   यहां 1 किलो टमाटर की कीमत हुई 100 रुपए, इन सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 70777 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 34238 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 35951 मरीजों का उपचार जारी 

 

 
Flowers