कोरोना का फर्जी टीका लगवाने के बाद बिगड़ी महिला सांसद की तबीयत, इलाज कर रहे डॉक्टर ने कही गंभीर बातें | Actor-MP Mimi Chakraborty ill after taking fake covid19 vaccine

कोरोना का फर्जी टीका लगवाने के बाद बिगड़ी महिला सांसद की तबीयत, इलाज कर रहे डॉक्टर ने कही गंभीर बातें

कोरोना का फर्जी टीका लगवाने के बाद बिगड़ी महिला सांसद की तबीयत, इलाज कर रहे डॉक्टर ने कही गंभीर बातें

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 06:39 PM IST, Published Date : December 3, 2022/6:39 pm IST

कोलकाता: कोविड-19 का नकली टीका लेने के कुछ दिन बाद अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती शनिवार को बीमार पड़ गयीं। सूत्रों ने इस बारे में बताया।

Read More: ब्यूटी पार्लर की युवती चला रही थी सेक्स रैकेट, लॉकडाउन में मॉल हुए बंद तो बेसमेंट में चलने लगा गंदा धंधा

यादवपुर की सांसद का उपचार करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी अस्वस्थता को कुछ दिन पहले लिए गए फर्जी टीका से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी। अदाकारा के करीबी सूत्रों ने बताया कि चक्रवर्ती सुबह में अपने आवास पर गंभीर रूप से बीमार हो गयीं और उनके घरेलू सहायक ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी।

Read More: अभी कुछ सालों तक लेनी पड़ सकती है कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज! WHO ने खासकर इनके लिए कही ये बात.. जानिए

पित्ताशय और यकृत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहीं चक्रवर्ती के शरीर में पानी की कमी हो गयी और पेट में दर्द हो रहा था और रक्त चाप भी गिर गया। सूत्र ने बताया, ‘‘मिमी चक्रवर्ती की हालत अब स्थिर है और घर पर ही उनका उपचार चल रहा है। वह हाइपरटेंशन का भी सामना कर रही हैं। चक्रवर्ती का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी बीमारी को फर्जी टीका से जोड़ना जल्दबाजी होगी क्योंकि वह पहले से ही यकृत की समस्या का सामना कर रही थीं।’’

Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती, करीब आ रही है अंतिम तारीख.. जल्द करें

चक्रवर्ती के खुलासे के बाद फर्जी टीकाकरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। अदाकारा फर्जी टीका के किसी संभावित दुष्प्रभाव के विश्लेषण के लिए एक जांच करवाएंगी। एक वीडियो संदेश में बृहस्पतिवार को मिमी ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की थी।

Read More: chhattisgarh shikshak bharti 2021: छत्तीसगढ़ में शिक्षक सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

 

(Source PTI)