अडाणी ग्रुप करेगा बिलासपुर और कोरबा में प्राकृतिक गैस सप्लाई, एलपीजी से होगी सस्ती | Adani Group will make natural gas supply in Bilaspur and Korba

अडाणी ग्रुप करेगा बिलासपुर और कोरबा में प्राकृतिक गैस सप्लाई, एलपीजी से होगी सस्ती

अडाणी ग्रुप करेगा बिलासपुर और कोरबा में प्राकृतिक गैस सप्लाई, एलपीजी से होगी सस्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 7, 2019/11:15 am IST

रायपुर। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने अडाणी गैस को बिलासपुर और कोरबा जिले में प्राकृतिक गैस सप्लाई करने की मंजूरी दी है, जो अगले कुछ सालों में दोनों जिलों में पाइप लाइन के जरिए घरों में गैस सप्लाई शुरू कर देगी।

पढ़ें-अक्षय चक्र मॉडल की हो रही तारीफ, बारह मासी और चौबीस तरह की सब्जियां…

गुरुवार को बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू ने बिलासपुर और कोरबा जिले के लिए नेचुरल गैस सप्लाई की आधारशिला रखी। पेट्रोलियम मंत्रालय की गाइड लाइन्स के अनुसार अगले एक साल के अंदर बिलासपुर और कोरबा में गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा और फिर सात से आठ सालों में इस गैस का उपयोग घरों में होने लगेगा। ये गैस वर्तमान एलपीजी सिलेन्डरों से 20 से 30 फीसदी तक सस्ती होगी।