छत्तीसगढ़ में फिर होगी प्रशासनिक फेरबदल ? | Administrative reshuffle in Chhattisgarh ?

छत्तीसगढ़ में फिर होगी प्रशासनिक फेरबदल ?

छत्तीसगढ़ में फिर होगी प्रशासनिक फेरबदल ?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : November 6, 2017/1:03 pm IST

छत्तीसगढ़ में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर डॉ. कमलप्रीत सिंह, डॉ. रोहित यादव समेत आधा दर्जन विशेष सचिव स्तर के अफसर जल्द ही सचिव के पद पर पदोन्नत होंगे।इस सम्बन्ध में  मंगलवार 7 नवंबर को  विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक बुलाई गई है.जिसमे भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2002 बैच के अफसरों की पदोन्नति का  प्रस्ताव रखा जायेगा। कल  मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी।

छत्तीसगढ़ के हाथी क्यों बन गए हत्यारे

इसमें अपर मुख्य सचिव अजय सिंह और सामान्य प्रशासन विभाग के  विशेष सचिव मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक जिन अफसरों को पदोन्नति दी जाएगी, उनमें नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव, उद्योग विभाग के विशेष सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, बृजेश चंद्र मिश्रा, हेमंत पहारे, दिलीप वासनिकर और अमृत खलखो शामिल हैं. ये सभी सचिव हो जाएंगे। इन सभी अफसरों की पदोन्नति के साथ-साथ   छोटा सा प्रशासनिक फेरबदल भी हो सकता है. बताया गया कि केंद्र सरकार में प्रति नियुक्ति खत्म होने के बाद सचिव स्तर के अफसर गौरव द्विवेदी और डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी लौट आए हैं. उनकी भी जल्द पदस्थापना हो सकती है.राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस-कैंसर पहले देता हैं दस्तक