श्मशान में लाशों के बाद अब चिताओं की राख का लगा ढेर, 10 दिनों में एकत्र हुई 6 महीने में इकट्ठा होने वाली राख | After the corpses in the crematorium, now a pile of ashes of the pyre

श्मशान में लाशों के बाद अब चिताओं की राख का लगा ढेर, 10 दिनों में एकत्र हुई 6 महीने में इकट्ठा होने वाली राख

श्मशान में लाशों के बाद अब चिताओं की राख का लगा ढेर, 10 दिनों में एकत्र हुई 6 महीने में इकट्ठा होने वाली राख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : April 16, 2021/9:34 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के भदभदा श्मशान घाट में लाशों के बाद अब चिताओं की राखों का ढेर लग गया है। पिछले 10 दिनों में हुए अंतिम संस्कार से 2 डंपर राख एकत्र हो गई है। आम दिनों में 6 माह में इतनी राख इकट्ठा होती है। 

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण में बड़ी लापरवाही, आयु सीमा 45 से घटाकर 35 किए जाने के मामले में CMHO ने जारी किया…

श्मशान घाट में रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी होने लगी है।

पढ़ें- रायपुर पहुंची कोवैक्सीन की 2 लाख डोज़, सीएम बघेल ने केंद्र से मांगा…

इसी कमी को देखते हुए आज बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने खुद साथ में चलकर भदभदा श्मशान घाट को 5 ट्रक लकड़ी उपलब्ध कराया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस गांव में फूटा कोरोना बम, एक साथ 135 लोगों की रिपोर्…

ताकि शवों के अंतिम संस्कार में कोई परेशानी न आए ।