बड़ी लापरवाही, कोरोना से महिला की मौत के बाद बिना PPE किट पहने परिजनों ने किया अंतिम संस्कार | After the death of the woman from Corona due to negligence, the family cremated without wearing PPE kit

बड़ी लापरवाही, कोरोना से महिला की मौत के बाद बिना PPE किट पहने परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

बड़ी लापरवाही, कोरोना से महिला की मौत के बाद बिना PPE किट पहने परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 29, 2020/5:37 am IST

मुरैना,मध्यप्रदेश। मुरैना में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक महिला के अंतिम संस्कार में गंभीर लापरवाही बरती गई है। बिना PPE किट पहने उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिकरवारी बाजार में रहने वाली 75 वर्षीय महिला की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई थी।

पढ़ें- नगीना मस्जिद इलाके में एक बार फिर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, कर्फ्यू का पालन करवाने पहुंची थी पुलिस

उसके बाद जिला प्रशासन ने उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की थी। लेकिन नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामने संक्रमित महिला के शव का परिजनों ने बिना PPE किट पहने अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान कर्मचारी श्मशान घाट में PPE किट पहने चुपचाप खड़े रहे।

पढ़ें- अब रेड जोन एरिया में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, कलेक्टर्स को आदेश …

हालांकि नगर निगम कमिश्नर का दावा है कि उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक सामग्री श्मशान घाट पहुंचाई थी। लेकिन परिवार वालों ने महिला का अंतिम संस्कार बिना PPE किट पहने क्यों किया, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।

पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम, जिले मे.

इतनी गंभीर लापरवाही पर इतने जिम्मेदार अधिकारी का ये बचकाना बयान मुरैना के लोगों के लिए भारी पड़ सकता है।