जनाधार जोड़ने जोगी ने की 'अधिकार रैली' की घोषणा, निशाने पर होंगे रमन | ajeet jogi ne ki adhikar raily ki ghosna

जनाधार जोड़ने जोगी ने की ‘अधिकार रैली’ की घोषणा, निशाने पर होंगे रमन

जनाधार जोड़ने जोगी ने की 'अधिकार रैली' की घोषणा, निशाने पर होंगे रमन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 9, 2017/1:25 pm IST

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 1 नवंबर राज्योत्सव के दिन से पूरे प्रदेश में अधिकार यात्रा निकालेगी। यह यात्रा संबंधित विधानसभा के उस गांव और शहरों से निकलेगीए जहां कर्ज के बोझ तले किसानों ने आत्महत्या की है। पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि अधिकार यात्रा 45 दिनों तक चलेगी। 15 दिसंबर तक चलने वाली यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी।

अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ीं..

जोगी ने कहा कि किसानों की समस्याए समर्थन मूल्यए पांच साल का बोनस देने का वादा कर पूरा नहीं करना आउटसोर्सिंग पर भर्ती और पूर्ण शराबबंदी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर अधिकार यात्रा होगी। अजीत जोगी ने कहा कि अधिकार यात्रा के दौरान प्रदेश के हर एक घर में प्रतीक स्वरूप गुलाबी झंडा दिया जाएगा। प्रदेश के 11 हजार ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़िया अधिकार पत्र भी वितरित किया जाएगा।

कांग्रेस में वापसी पर अजीत जोगी बोले- ‘सोच-समझकर लेता हूं फैसला’

 
Flowers