आ गया जोगी का उड़नखटोला, प्रदेश भर में करेंगे धुआंधार सौ सभाएं | Ajit Jogi will campaign from helicopter

आ गया जोगी का उड़नखटोला, प्रदेश भर में करेंगे धुआंधार सौ सभाएं

आ गया जोगी का उड़नखटोला, प्रदेश भर में करेंगे धुआंधार सौ सभाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : December 28, 2017/5:42 am IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में प्रदेश में तीसरी पार्टी के रुप में अस्तित्व बना रही सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांगेस छत्तीसगढ़ JCCJ के मुखिया अजीत जोगी आज से हेलिकॉप्टर प्रदेशभर में धुआंधार दौरे का शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ें- जल सत्याग्रह के दौरान बिगड़ी दो दिव्यांगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

            

ये भी पढ़ें-इन्हें अपर कलेक्टर कहें या धन कुबेर, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग

प्रदेश में जोगी का एक बड़ा जनाधार तो है ही, लेकिन कांग्रेस अलग होने के बाद अजीत जोगी प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को साधना चाहती है.  जोगी की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर भी खजुराहो से रायपुर पहुंच चुका है। सक्ती में एक सभा में गए जोगी को इसी हेलीकॉप्टर के ज़रिए सक्ती से कवर्धा भी जाना था लेकिन उनका हेलीकॉप्टर सक्ती नहीं पहुंचा। लिहाज़ा जोगी को ट्रेन से सक्ति से रायपुर वापस लौटना पड़ा। जोगी के मुताबिक अब वे कल से हेलीकॉप्टर के ज़रिए दौरे की शुरुआत करेंगे और सबसे पहले राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे।

            

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड,28 हजार छात्र करेंगे करमा नृत्य

इसके बाद वे लगातार प्रदेश में दौरा करेंगे और सभी संभाग में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जोगी का कहना है, कि उन्हें तीन सौ से भी ज्यादा जगहों पर गुरु घासीदास जयंती समारोह में शिरकत करने का निमंत्रण है और कार से इतना सफर संभव नहीं है, लिहाज़ा हेलीकॉप्टर मंगाया गया है।

 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24