सभी बाजार, खुदरा विक्रेता, दुकानें सुबह 7 से 10 AM फिर शाम 5 से 7 PM तक खुलेंगे, यहां के लिए इस सीएम ने दिए निर्देश | All markets, retailers, shops will open from 7 to 10 AM and then from 5 to 7 PM in the evening.

सभी बाजार, खुदरा विक्रेता, दुकानें सुबह 7 से 10 AM फिर शाम 5 से 7 PM तक खुलेंगे, यहां के लिए इस सीएम ने दिए निर्देश

सभी बाजार, खुदरा विक्रेता, दुकानें सुबह 7 से 10 AM फिर शाम 5 से 7 PM तक खुलेंगे, यहां के लिए इस सीएम ने दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 5, 2021/10:16 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सभी बाजार, खुदरा विक्रेता, स्टैंडअलोन दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। करते हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने सिंगल डेशबोर…

लोकल ट्रेनें को कल से सस्पेंड किया गया है। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो सहित राज्य परिवहन काम करेंगे। सीएम बनते ही ममता बनर्जी ने आदेश जारी किए हैं। 

पढ़ें- सैनेटाइजर के 8 में से 4 सैंपल परीक्षण में फेल, IBC …

बता दें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी एक्शन में हैं। पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के लेकर नई गाइडलाइन की जानकारी दी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि निजी क्षेत्र के 50% कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने सिंगल डेशबोर…

ज्वेलरी की दुकानें दोपहर 12 से 3 बजे तक खुली रहेंगी। सीएम ने कहा है कि होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाए। बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे।

 

 
Flowers