वर्ल्ड वाइड डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस : एप्पल ने 6 नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए | Apple launches 6 new products

वर्ल्ड वाइड डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस : एप्पल ने 6 नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए

वर्ल्ड वाइड डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस : एप्पल ने 6 नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 03:10 AM IST, Published Date : June 6, 2017/4:08 am IST

एप्पल ने सोमवार को देर रात आयोजित वर्ल्ड वाइड डिवैल्पर कांफ्रैंस के दौरान 6 नए प्रॉडक्ट लांच किए हैं, साथ ही पुराने प्रॉडक्ट को अपग्रेड भी किया है, सेन जोस कांफ्रैंस के दौरान एप्पल ने 5 हजार डालर की कीमत यानी कि 3 लाख 35 हजार रुपए वाला डैस्कटॉप कम्प्यूटर, ‘आई मैक.प्रो’  भी लांच किया है।नए आई  मैक प्रो में 5 के डिस्पले  एप्पल ने अपना सबसे तेज कम्प्यूटर आई. मैक प्रो लांच किया है, इसी के साथ एप्पल ने अपनी वाच को अपग्रेड किया है । इसके तहत वूडी, जेसी, बज़ जैसे नए आइकन जोड़े गए हैं । नई एप्पल वाच आप के अप्वाइमैंट के समय का ध्यान रखने के साथ-साथ आप को सफर में लगने वाले समय के बारे में भी जानकारी देती है । इसके अलावा इसमें नए म्यूजिक एप जोड़े गए हैं, वहीं आई फोन 7 प्लस में एच ई वी सी तकनीक के जरिए दोगुनी क्वालिटी की फोटो मिलेगी ।

 
Flowers