कड़ी सुरक्षा के बीच हैलीकॉप्टर से मतदान दल रवाना | Assembly Election 2018

कड़ी सुरक्षा के बीच हैलीकॉप्टर से मतदान दल रवाना

कड़ी सुरक्षा के बीच हैलीकॉप्टर से मतदान दल रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : November 10, 2018/11:37 am IST

बीजापुर। छत्तीसगढ में हो रहें चुनाव का अतिम पडाव जारी है बस्तर के 12 विधानसभा शीट पर पर शोर गुल और चुनावी प्रचार थम गया। वही जिला निर्वाचन द्धारा मतदान दलों की रवानगी की जा रही है। बीजापुर विधानसभा 89 में कुल 245 मतदान है जिसमें दो दिनों मे अब तक 223 मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक भेजा गया है साथ ही कडी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी और मशीनों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है।
ये पढ़ें –भाजपा का घोषणा पत्र जारी, देखिए इस बार क्या है खास

ज्ञात हो कि बीजपुर जिले में एक विधानसभा है जो अति संवेदनशील भी है एक जिले के विधानसभा चुनाव के लिए 22 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किया गया है वही 1250 मतदानकर्मी चुनाव कार्य हेतु लगाया है। बीजापुर विधानसभा में 245 मतदान केन्द्र है जिसमें माउवाद प्रभावित के कारण 78 मतदान केन्द्रों को नक्सल प्रभावित गांव घोषित किया गया। लेकिन चुनाव कराना जिला निर्वाचन के लिए एक चुनौती बन गई है। वही जिला निर्वाचन द्धारा 09 नवम्बर को पहले दिन हैलीकाप्टर से 40 मतदान दलो को सुरक्षित भेजा गया। वही दुसरे दिन भोपालपटनम , मददेड , आवापल्ली, भेरमगढ के लिए 127 मतदान केन्द्र के मतकर्मीयों को कडी सुरक्षा के बीच सडक मार्ग से भेजा गया। जो तीन दिनों तक सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। बाकी 78 मतदान केन्द्र के मतदान कर्मी हैलीकाप्टर और सडक मार्ग से रवाना किया जायेगा।

 
Flowers