वोटर कार्ड होने के बावजूद 50 से अधिक मतदाताओं का सूची से नाम गायब | Assembly Election 2018

वोटर कार्ड होने के बावजूद 50 से अधिक मतदाताओं का सूची से नाम गायब

वोटर कार्ड होने के बावजूद 50 से अधिक मतदाताओं का सूची से नाम गायब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 12, 2018/8:26 am IST

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान लगातार जारी है इसके साथ ही आईबीसी 24 लगातार आपको खबरों के माध्यम से जानकारी दे रहा है। इसी तारतम्य में जगदलपुर विधानसभा से खबर मिल रही है कि यहां कई जगह मतदान करने आए मतदाताओं को निराश होना पड़ रहा है। क्योंकि मतदान के दौरान कई लोगों का नाम उनकी लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें -खड़गे पहुंचे रायपुर, ईवीएम की खराबी पर कहा- इससे फर्जीवाड़ा होता है, हमारी सरकार आएगी तो दूसरी तकनीक का करेंगे उपयोग

दरअसल मामला गांधीनगर का है जहां करीब करीब 50 से अधिक मतदाता ऐसे थे जो यह शिकायत लेकर पहुंचे थे कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है लोगों ने ऑब्जर्वर से भी इस मामले की शिकायत की हालांकि मतदान करने का मौका उन्हें नहीं मिला लेकिन लोगों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर निर्धारित इलाकों में उनका नाम वोटिंग लिस्ट से हटाया गया है इनमें से कुछ लोग ऐसे थे जो सालों से मतदान करने का दावा कर रहे थे और अपना वोटर कार्ड लेकर मतदान करने पहुंचे थे वही एक मतदाता को मृत बताकर भी वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया गया है।