इंदौर में डॉक्टर्स पर हमला कायराना, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई- विष्णु दत्त शर्मा | Attack on doctors in Indore is dastardly, strict action should be taken against the culprits - VD Sharma

इंदौर में डॉक्टर्स पर हमला कायराना, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई- विष्णु दत्त शर्मा

इंदौर में डॉक्टर्स पर हमला कायराना, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई- विष्णु दत्त शर्मा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 2, 2020/3:17 pm IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में डॉक्टर्स पर हमले की घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शर्मा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

पढ़ें- कोरोना वायरस: MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल पर मिलेगी मदद

उन्होंने कहा है कि अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने का प्रयास कर रहे डॉक्टर पर पथराव और हमला बेहद कायराना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का पूरा सहयोग करने की अपील की है।

पढ़ें- स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पथराव मामले में सीएम शिवराज बोले- आप अपने …

बता दें मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस इंदौर में है। कुछ इलाकों में कोरोना टेस्ट करने जा रहे डॉक्टर्स पर बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर पथराव कर दिया। डॉक्टर जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे।

पढ़ें- इंदौर में डॉक्टर्स की टीम पर हमला मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, सीसीट…

अगर डॉक्टर वहां से भागने में कामयाब नहीं होते तो भीड़ हिंसा का शिकार हो सकते थे। इस घटना ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।