स्टाइपेंड के लिए आयुष के जूनियर डाक्टर भी उतरे अब हड़ताल में | Ayush Doctors:

स्टाइपेंड के लिए आयुष के जूनियर डाक्टर भी उतरे अब हड़ताल में

स्टाइपेंड के लिए आयुष के जूनियर डाक्टर भी उतरे अब हड़ताल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 8, 2018/11:48 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों से परेशान होकर अब आयूष जूनियर डॉक्टरो ने भी हड़ताल की राह पकड़ ली है। दरअसल जूडा की मांग है कि अन्य राज्यों की तरह उन्हें भी सम्मानीय स्टाइपेंड दिया जाए। बता दे की अपनी मांग के लिए जूडा ने आज काली पट्टी बांधकर और झाडू लगाकर विरोध जताया है। फिलहाल उन्हें  21 हजार रुपए का स्टायफंड मिलता है।और अब वे चिकित्सा विभाग के जूडा के बराबर स्टाइपेंड की मांग कर रहे हैं।  

ये भी पढ़े –हैकर का दावा, कुछ सेकेंड्स में हैक हो सकता है ई-आधार पासवर्ड

बता दे कि मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर का कहना है कि जिस तरह दूसरे प्रदेश के जूनियर डॉक्टर को स्टाइपेंड दिया जाता है उतना ही उन्हें भी दिया जाना चाहिए।जूडा का कहना है कि सरकार आयूष विभाग के लिए केवल घोषणाएँ ही करके रह जाती है लेकिन जमीनी तौर पर कोई काम नहीं हो रहा है। पिछले कितने सालों से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लोक सेवा आयोग के प्रस्तावित पद और राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के पद भी नहीं निकाले गए हैं। वहीं 9 अगस्त से जूनियर डॉक्टर अनिश्तकालीन हड़ताल पर जा रहे है। जिस दौरान जूडा कोई भी सेवा अस्पताल में नहीं देगा। 

वेब डेस्क IBC24