दो दिवसीय बस्तर दौरे से वापस लौटे भूपेश बघेल, धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया | Bhupesh Baghel, who returned from two-day Bastar tour, blames BJP for farmers' problems in paddy purchase

दो दिवसीय बस्तर दौरे से वापस लौटे भूपेश बघेल, धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

दो दिवसीय बस्तर दौरे से वापस लौटे भूपेश बघेल, धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : January 11, 2021/10:54 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दो दिनों के बाद बस्तर संभाग से वापस रायपुर लौटे उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए धान ख़रीदी के मुद्दे पर केंद्र की सरकार और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में धान ख़रीदी को लेकर सरकार और किसानों को हो रही परेशानी के पीछे का कारण भाजपा है।

read more: निगम उपायुक्त सहित पूरी टीम को बनाया बंधक, गंदगी फैलाने वालों से वसूली करने पहुंची थी निगम की टीम

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में धान के कोटे और बोनस को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखें उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसानों को बोनस दिया जाता था, वहीं रमन सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि रमन काल में धान ख़रीदी केंद्रों में काफ़ी अव्यवस्था थी किसानों को भुगतान और बारदाने की समस्या से जूझना पड़ता था। मैं पुरानी पेपर कटिंग भी दिखा सकता हूँ

read more: मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की नक्सलियों ने की बेदम पिटाई, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

सीएम बघेल ने रमन सिंह से पूछा कि वे बताएँ कि किसानों को बोनस मिलना चाहिए या नहीं? केंद्र और राज्य संबंधित योजनाओं के एक सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार कई योजनाओं को लेकर छोटी छोटी जानकारी माँगती है, और नई जानकारी माँगते हैं फिर आंकड़े कम हो जाते है।

read more: टीवी चैनल का प्रतिनिधि बनकर लाखों की धोखाधड़ी, चेक में ओवरराइट कर 6…

भूपेश बघेल ने बताया कि 18 और 19 जनवरी को असम के दौरे पर रहेंगे, असम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे और बता दें कि भूपेश बघेल को असम कांग्रेस का सीनियर ऑब्ज़र्वर बनाया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FkuabRDKMmY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers