प्रशासन की रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,जेसीबी सहित 15 वाहन जब्त | Big action against the administration of sand mafia, seized 15 vehicles including JCB

प्रशासन की रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,जेसीबी सहित 15 वाहन जब्त

प्रशासन की रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,जेसीबी सहित 15 वाहन जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 4, 2019/12:56 pm IST

धमतरी। खनिज विभाग ने रेत माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है.महानदी से रेत चुराते एक जेसीबी सहित 15 वाहनों को जब्त कर लिया है.ये कार्रवाई मेघा गांव में पुल के नीचे की गई है.जिले में रेत की आधा दर्जन खदान स्वीकृत है। इसके बावजूद रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है.अवैध रेत खनन की शिकायतें लगातार आ रही थी।
ये भी पढ़ें –कमलनाथ ने हारे कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ की समीक्षा, कहा- फूलछाप अफसरों की लिस्ट मंत्रियों को …
बावजूद खनिज अफसर दर्शक बने बैठे थे जिसको लेकर लोग इन अफसरों पर सवालिया भी उठा रहे थे वही सरकार बदलते ही अब ये अफसर अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते नजर आ रहे है वही मेघा में भी लंबे समय से महानदी के रेत की खुलेआम चोरी हो रही थी। जिसके बाद खनिज विभाग ने अचानक दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है जब्त किए गए कई वाहनों में नम्बर भी नहीं थे। ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा साथ ही बाकी के खिलाफ खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 
Flowers