हिरासत में सब इंजीनियर की मौत पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का बयान, पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की मांग | BJP State President's statement on the death of the sub engineer in custody

हिरासत में सब इंजीनियर की मौत पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का बयान, पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की मांग

हिरासत में सब इंजीनियर की मौत पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का बयान, पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 25, 2020/10:53 am IST

रायपुर। सूरजपुर हिरासत में सब इंजीनियर की मौत के मामले में अब राजनीति गर्म होने लगी है। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:CM भूपेश बघेल सांसद दीपक बैज के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हुए शामिल, राज्यसभा सांसद सहित कई कैबिने…

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हत्या की तफ्तीश करने गई पुलिस के गले में दूसरी मौत पड़ गई। एक युवक की हत्या के संदेह में विद्युत विभाग के जिस जूनियर इंजीनियर को पुलिस ने हिरासत में लिया, उसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से जूनियर इंजीनियर की मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसे कस्टडी में लिया ही नहीं गया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 28 और 29 नवंबर को दौरे पर, श…

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के लटोरी चौकी के ग्राम करवां में विद्युत सब स्टेशन परिसर में सोमवार को एक युवक का शव नग्न हालत में मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां विद्युत कर्मियों और ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। संदेह के आधार पर बालोद निवासी जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे पूनम की मौत हो गई।

 
Flowers