माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक के पूरक परीक्षा परिणाम, देखें | Board of Secondary Education released Higher Secondary and Higher Secondary Professional Supplementary Examination Results

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक के पूरक परीक्षा परिणाम, देखें

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक के पूरक परीक्षा परिणाम, देखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 30, 2020/2:40 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in/ पर अपना रोलनंबर डालकर देखे जा सकते हैं।

reaa more: कोरोना वायरस का टीका आने तक नहीं खुलेंगे स्कूल, बच्चों को 6 महीने तक मुफ्त मि…

अनुसार हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा 2020 में कुल 36 हजार 869 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 36 हजार 758 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है। घोषित परिणाम में से कुल 27 हजार 704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जो कुल परीक्षार्थियों का 75.36 प्रतिशत हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 4 हजार 342 छात्र प्रथम श्रेणी, 22 हजार 165 द्वितीय श्रेणी और 1 हजार 196 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।

read more: स्वास्थ्य विभाग में निकली 12वीं पास युवाओं के लिए 5 हजार से अधिक पद…

इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा 2020 में कुल 87 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिसमें से 86 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है, कुल घोषित परिणाम में 72 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का 83.72 प्रतिशत है।