छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा कन्वेंशन सेंटर, सत्र 'सोच उन्नति की, सोच छत्तीसगढ़ की' भी आज से | CG Convention Center:

छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा कन्वेंशन सेंटर, सत्र ‘सोच उन्नति की, सोच छत्तीसगढ़ की’ भी आज से

छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा कन्वेंशन सेंटर, सत्र 'सोच उन्नति की, सोच छत्तीसगढ़ की' भी आज से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 17, 2018/3:21 am IST

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज सुबह साढ़े नौ बजे नया रायपुर के सेक्टर 23 स्थित डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इस विशाल भवन का निर्माण प्रदेश सरकार के वाणिज्य और उद्योग विभाग के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम की ओर से लगभग 25 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।

पढ़ें- जोगी कांग्रेस को क्या मिला चुनाव चिन्ह, जानिए

नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में 750 सीटों के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और पांच सेमीनार हॉल सहित लगभग 20 हजार वर्गफीट में निर्मित प्रदर्शनी हॉल भी शामिल है। यह कन्वेंशन सेंटर समय-समय पर निवेशकों और उद्यमियों के सम्मेलन आदि के आयोजन की दृष्टि से काफी उपयोगी होगा। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री उद्योगों के साथ संवाद के लिए आयोजित सत्र ‘सोच उन्नति की, सोच छत्तीसगढ़ की’ का भी शुभारंभ करेंगे।

पढ़ें- रेणु जोगी पर बोले महंत- कांग्रेस ने मान लिया है वे अपने पति के साथ हैं

समारोह में वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा और अभनपुर क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू भी मौजूद रहेंगे। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers