डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के लिए जांच केंद्र नहीं,हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी,ये कहा | CG High Court :

डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के लिए जांच केंद्र नहीं,हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी,ये कहा

डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के लिए जांच केंद्र नहीं,हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी,ये कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : September 20, 2018/12:47 pm IST

बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के जांच केंद्र नहीं होने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के कोर्ट में जमा किए गए एफिडेविट को भी पर्याप्त नहीं माना है और अगली सुनवाई में हेल्थ सेक्रेटरी व हेल्थ डायरेक्टर को उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।

कोर्ट ने मामले की गंभीरता देखते हुए शासन से कहा है कि लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी। राकेश दुबे और निरूपमा बाजपेयी ने हाईकोर्ट में एक याचिका लगाकर कहा था, कि बिलासपुर में स्वाइन फ्लू औऱ डेंगू जैसी बीमारियों की जांच करने वाला सेंटर ही नहीं है। यहां के मरीजों के ब्लड सैंपल बाहर जांच के लिए भेजे जाते हैं, जब उनकी जांच रिपोर्ट तीनचार दिन बाद आती है तो इलाज शुरू होता है, तब तक बहुत देर हो जाती है।

यह भी पढ़ें : जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन, JCCJ 55 सीटों पर तो बीएसपी 35 सीट पर उतारेगी प्रत्याशी

इस मामले में कोर्ट ने राज्य शासन से जवाबतलब किया था। शासन ने गुरुवार को जवाब पेश किया, लेकिन हाईकोर्ट जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। मामला की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने की।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers