शिक्षाकर्मियों का प्रमोशन निरस्त, 11 की हुई थी नियम विरुद्ध पदोन्नति | Cg Shiksha Karmi :

शिक्षाकर्मियों का प्रमोशन निरस्त, 11 की हुई थी नियम विरुद्ध पदोन्नति

शिक्षाकर्मियों का प्रमोशन निरस्त, 11 की हुई थी नियम विरुद्ध पदोन्नति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : July 18, 2018/8:28 am IST

जगदलपुर। बस्तर जिला पंचायत द्वारा 11 पदोन्नत शिक्षाकर्मियों का प्रमोशन निरस्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि  11 शिक्षाकर्मियों को नियम विरुद्ध वर्ग 3 से वर्ग 2 में  पदोन्नत किया था। जिसे  सहायक संचालक ने अवैधानिक मान कर निरस्त कर दिया है। 

ये भी पढ़ें –संसद का मॉनसून सत्र शुरू, विपक्ष का पहला अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार

सीईओ जिला पंचायत ने शासन के निर्णय के बाद सभी को वापस वर्ग 3 माना गया जिसके बाद अब सहायक शिक्षक के पद पर इनकी पदोन्नति इनका संविलियन होगा पूर्व में वर्ग-2 हो जाने पर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक के पद पर इनका संविलियन किया गया था। जैसा कि सभी शिक्षाकर्मियों के लिए वर्ग के अनुसार संविलियन किया जा रहा था। 

ये भी पढ़ें –भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के पीछे पीछे चलेगी कांग्रेस की जन जागरण यात्रा

महज सप्ताह भर पहले ही जिस पद में संविलियन हुआ था उससे नीचे इन शिक्षाकर्मियों को संविलियन में अब शामिल किया जाएगा दरअसल जिला पंचायत ने कला संकाय के अभ्यर्थियों को अंग्रेजी विषय में शामिल करते हुए उन सभी की पदोन्नति कर दी थी लेकिन बार-बार शिकायतें मिलने के बाद जब मामला शासन स्तर पर पहुंचा तो पदोन्नति को गलत माना गया और पूर्व जिला पंचायत सीईओ के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers