हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए गठित SIT की टीम में तीसरी बार फेरबदल, आईपीएस राजेंद्र कुमार होंगे चीफ | Changes on SIT team which in build for investigation on Honey trap case

हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए गठित SIT की टीम में तीसरी बार फेरबदल, आईपीएस राजेंद्र कुमार होंगे चीफ

हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए गठित SIT की टीम में तीसरी बार फेरबदल, आईपीएस राजेंद्र कुमार होंगे चीफ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 1, 2019/4:52 pm IST

भोपाल: हनी ट्रैप मामले को लेकर मध्यप्रदेश सहित ​कई राज्यों की सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम में दूसरी बार फेरदल किया गया है। मंगलवार को सरकार ने आईपीएस राजेंद्र कुमार को एसआईटी चीफ बनाया गया है। वहीं, आईपीएस मिलिंद कानस्कर और इंदौर एसपी रूचि वर्धन मिश्रा को एसआईटी का सदस्य बनाया गया है।

Read More: इस शिक्षक ने तो हद ही पार कर दी, स्कूल को ही बना दिया मसाज सेंटर, बच्चों से करवाई मालिश

गौरतबल है कि इससे पहले सरकार ने पहले डी श्रीनिवास वर्मा को हटाते हुए एटीएस चीफ संजीव शमी को एसआईटी चीफ का प्रभार दिया गया था। लेकिन अब उन्हें भी एसआईटी चीफ के प्रभार से हटा दिया गया है और आईपीएस राजेंद्र कुमार को एसआईटी चीफ बनाया गया है।

Read More: ड्यूटी के दौरान गायब पाए गए 8 शिक्षक और 1 बाबू, जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को थमाया ​नोटिस

 
Flowers