एमके राउत बने छत्तीसगढ़ नए मुख्य सूचना आयुक्त | Chhattisgarh new Chief Information Commissioner m k raut

एमके राउत बने छत्तीसगढ़ नए मुख्य सूचना आयुक्त

एमके राउत बने छत्तीसगढ़ नए मुख्य सूचना आयुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : December 11, 2017/7:05 am IST

सरकार ने रिटायर ब्यूरोक्रेट्स एमके राउत को  मुख्य सूचना आयुक्त याने सीआईसी बनाया दिया है एकात केश को छोड़ दिया जाये तो ऐसा पहली बार हुआ होगा  कि रिटायरमेंट के दसवें दिन ही सरकार ने किसी नौकरशाह को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग दी हो इसके पहले  सरकार ने ही  नियम बना रखा था की रिटायरमेंट के बाद लगभग दो महीने कोई पोस्टिंग नहीं होगी। लिहाजा अब ये साफ हो गया है कि एमके राउत छत्तीसगढ़ के नये मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। राज्य सरकार ने राउत के मुख्य सूचना आयुक्त बनाने पर अपनी मुहर लगा दी है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति करने वाली कमेटी ने एमके राउत के नाम पर मुहर लगा दी । जिसके बाद एमके राउत को कमेटी का प्रस्ताव भेजा गया जिसे एमके राउत ने स्वीकार कर लिया है। एमके राउत के मुख्य सूचना आयुक्त बनाये जाने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी कर दिया जाये। हालांकि सूचना यही मिल रही है कि राउत के मुख्य सूचना आयुक्त बनने का आदेश आज ही सामान्य प्रशासन विभाग जारी कर देगा।

ये भी पढ़े –विनोद वर्मा की रिमांड चौथी बार बढ़ी, 23 दिसंबर तक रहेंगे रिमांड पर

शनिवार को मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए बनी कमेटी ने राउत के नाम पर मुहर लगा दी थी। इस कमेटी में मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव होते हैं। छत्तीसगढ़ में एमके राउत तीसरे मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। अशोक विजय वर्गीय छत्तीसगढ़ के पहले मुख्य सूचना आयुक्त थे. विजयवर्गीय चीफ सिकरेट्री से मुख्य सूचना आयुुक्त बने थे. छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्य सूचना आयुक्त सरियस  मिंज बने. सरियस मिंज एसीएस से मुख्य सूचना आयुक्त बने. सरियस मिंज के बाद अप्रैल से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था.उसके बाद इसी महीने 30 नवंबर को एमके राउत एसीएस पंचायत से रिटायर हुए थे.1984 बैच के आईएएस एमके राउत की गिनती छत्तीसगढ़ के सबसे तेज तर्रार आईएएस अफसरों में होती है। राउत ने अपने कार्यकाल में सरकार के हर उस टारगेट को बखूबी हासिल किया जो सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ करता था.ज्ञात हो कि  राउत तेज-तर्रार नौकरशाह रहे हैं। इस लिहाज से  वे सूचना आयोग में लोगों का भरोसा पैदा करने में कामयाब होंगे।उधर, राउत के सीआईसी बनने के बाद चीफ सिकरेट्री विवेक ढांड का अब रेरा का चेयरमैन बनने की चर्चा है। दरअसल, रेरा के लिए ढांड के बाद दूसरे मजबूत दावेदार राउत थे। रेरा के लिए बनी तीन सदस्यीय सलेक्शन कमिटी नियमानुसार लिफाफा में बंद कर दो नाम सरकार को भेजेगी।

 

 
Flowers