छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने किया 'प्रधानमंत्री पकोड़ा रोजगार योजना' का शुभारंभ ! | Chhattisgarh Youth Congress launches Prime Minister Pacoda Employment Scheme

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने किया ‘प्रधानमंत्री पकोड़ा रोजगार योजना’ का शुभारंभ !

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने किया 'प्रधानमंत्री पकोड़ा रोजगार योजना' का शुभारंभ !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : February 1, 2018/12:32 pm IST

कोरबा के सुभाष चौक पर गुरुवार को नजारा उस वक्त चौकाने वाला था जब यहां प्रधानमंत्री पकोड़ा रोजगार योजना के शुभारंभ के बैनर के साथ ही लोगों ने प्रधानमंत्री का मुखौटा लगाए युवक को पकोड़े तलते हुए देखा गया। यहां न सिर्फ पकोड़ा तले जा रहा थे बल्कि लोग बड़े आनंद से पकोड़े का मजा भी ले रहे थे।

हनीट्रेप और ब्लैकमेलिंग मामले में विधायक का मोबाइल जब्त

दरअसल यह माजरा युवक कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री के उस बयान का विरोध प्रदर्शन था जिसमें उन्होंने पकोड़े स्टॉल को भी एक रोजगार बताया था दरअसल कोरबा यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के द्वारा करोड़ों शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के बयान को महज जुमला बताया और प्रधानमंत्री के उस बयान पर जिस पर प्रधानमंत्री ने पकोड़े के स्टॉल को भी एक रोजगार बताया था को लेकर अपना विरोध जताया युवा कांग्रेसियों ने विरोध जताने के लिए अलग ही तरीका अपनाया यूथ कांग्रेसियों ने कोरबा के सुभाष चौक पर एक पंडाल लगाकर इसे प्रधानमंत्री पकोड़ा रोजगार योजना का नाम दिया और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटा पहने युवक कांग्रेसी ने किया जिसमें बकायदा पकोड़े पकाए जा रहे थे और प्रधानमंत्री का मुखौटा लगाए यूथ कांग्रेस के नेता पकौड़े छान लोगों को खिला रहे थे यूथ कांग्रेसियों का कहना है कि प्रधानमंत्री शिक्षित लोगों को नौकरी देने की बात करते हैं मगर अब तक उन्होंने अपने दावे के अनुरूप नौकरी उपलब्ध नहीं कराई और अपने बयान बाजी को लेकर जाने जाने वाले प्रधानमंत्री शिक्षित बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे हैं जिसका विरोध करते हुए यूथ कांग्रेसियों ने इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया है

गोबरधन योजना से बढ़ेगी किसनों की आय, बजट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बहुत कुछ खास

यूथ कांग्रेसियों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री जुमलेबाजी छोड़ शिक्षित बेरोजगारों के लिए ध्यान दें ताकि बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके यूथ कांग्रेस से उनका यह भी कहना था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आते तो इस तरह के कई विरोध प्रदर्शन यूथ कांग्रेसियों के द्वारा किए जाते रहेगें।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers