मुख्यमंत्री ने गौशालाओं में ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर लगाने के दिए आदेश, UP के हर जिले में हेल्प डेस्क गठित | Chief Minister orders to install oximeter and thermal scanner in gaushalas, help desk set up in every district

मुख्यमंत्री ने गौशालाओं में ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर लगाने के दिए आदेश, UP के हर जिले में हेल्प डेस्क गठित

मुख्यमंत्री ने गौशालाओं में ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर लगाने के दिए आदेश, UP के हर जिले में हेल्प डेस्क गठित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 7, 2021/2:02 am IST

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। कोविड-19 महामारी के कारण उपजे विषम हालात के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हर जिले में गायों के संरक्षण के लिए हेल्प डेस्क गठित करने के काम में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

Read More News:  प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका, तो युवती के चाचा ने युवक के पिता को कर लिया अगवा

मुख्यमंत्री जन संपर्क प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक योगी ने इसके अलावा सभी गौशालाओं को गायों तथा अन्य जानवरों के लिए ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर जैसे चिकित्सा उपकरणों से लैस करने के भी आदेश दिए हैं।

Read More News:  तीन दिन के पांच बच्चों की गूंजी किलकारी, सभी नवजात की मां हैं संक्रमित

बयान के मुताबिक कोविड-19 महामारी की मौजूदा सूरतेहाल के मद्देनजर गायों के संरक्षण के लिए राज्य के सभी जिलों में कुल 700 हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं। इसके अलावा 51 ऑक्सीमीटर तथा 341 थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Read More News: रेमडेसिविर लेकर पहुंचा विमान रनवे पर हुआ क्रैश, दोनों पायलट को आई हल्की चोटें