सीएम बघेल ने ई-पास एंड्राइड एप का शुभारंभ किया, अतिआवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आवागमन में होगी सुविधा, जिला प्रशासन ने बनाया सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप | CM Baghel launched e-pass Android app, facility will be available for important service providers in traffic

सीएम बघेल ने ई-पास एंड्राइड एप का शुभारंभ किया, अतिआवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आवागमन में होगी सुविधा, जिला प्रशासन ने बनाया सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप

सीएम बघेल ने ई-पास एंड्राइड एप का शुभारंभ किया, अतिआवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आवागमन में होगी सुविधा, जिला प्रशासन ने बनाया सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : April 3, 2020/2:27 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना कैम्प स्थित शासकीय वृद्धाश्रम में जिला प्रशासन द्वारा रायपुर स्मार्ट यसिटी लिमिटेड और नगर निगम के सहयोग से बनाए गए सी.जी. कोविड-19 “ई-पास“ एंड्राइड ऐप का शुभारंभ किया। इसके जरिए 22 प्रकार की आवश्यक सेवा के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाइन आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी। इस ऑनलाइन सिस्टम से रायपुर शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने-जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त होगी।

पढ़ें- अब मोबाइल एम्बुलेंस के जरिए होगा सैंपल कलेक्शन, कोरोना संभावितों के घर पहुंचेंगी मोबाइल एम्बुलेंस

कोविड-19 ई-पास की अनुमति की पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सरल हैै। इसके लिए https://rebrand-ly/z9k75qp लिंक पर जाकर कोविड-19 ई-पास एप्प डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाईल नं. व ओटीपी दर्ज कर अपना आवेदन पत्र पूर्ण करना होगा। आवेदन के साथ आधार कार्ड व वाहन का नंबर भी दर्ज करना जरुरी होगा। इस ई-फार्म में आवेदक को फोटो व पहचान पत्र व सेवा प्रदाता प्रमाण भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। भरे हुए फार्म को पुलिस विभाग गुण-दोष के आधार पर स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। सड़क पर मौजूद पुलिस कर्मचारी इस एप्प के माध्यम से स्वीकृत आवेदनों का सत्यापन भी अपने मोबाईल के जरिए तुरंत जांच सकेंगे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना मरीज हुई ठीक, प्रदेश में पॉजि​टिव की संख्य

यह ई-पास सब्जी, दूध, फल, दवा, अनाज की दुकानों, पेट्रोल पंप व बैंक कर्मियों के लिए अति उपयोगी हैं, जिन्हें आवश्यक सेवा प्रदाता के रुप में आवागमन की स्वीकृति आवश्यक होती हैं। एक शहर के भीतर अथवा एक से दूसरे में जाने के लिए यह पास वैधानिक अनुमति के रुप में होगी एवं यात्रा करने वाले स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कोई असुविधा नहीं होगी।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल माना स्थित महिला विस्थापित गृह और वृद्धा आश्रम पहुं…

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना, संचालक पी दयानंद, कलेक्टर एस. भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख मोहम्मद सहित अनेक विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस ऐप के आडियो विडियो प्रजेन्टेशन का अवलोकन किया।