सफल विदेश दौरे से लौटे CM रमन, 100 बड़ी कंपनियों को प्रदेश आने का दिया न्योता | CM Raman Singh returned from foreign tour

सफल विदेश दौरे से लौटे CM रमन, 100 बड़ी कंपनियों को प्रदेश आने का दिया न्योता

सफल विदेश दौरे से लौटे CM रमन, 100 बड़ी कंपनियों को प्रदेश आने का दिया न्योता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 6, 2017/3:54 am IST

 

सीएम रमन सिंह जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे से वापस स्वदेश आ गए हैं..सीएम रमन सिंह ने जापान और कोरिया की 100 बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियों को प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए न्योता दिया है…जापान की उद्योगपतियों की एजेंसी जेट्रो और कोरिया की क्रेटा से भारतीय व्यापार एजेंसियां FICCI और CIA समन्वय स्थापित करेंगी….जापान की ‘सुंग ह’ टेलीकॉम कंपनी से सीएम रमन सिंह ने प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए 120 करोड़ का MOU भी किया है…25 से ज्यादा कंपनियों के साथ चर्चा के बाद प्रदेश में IT,मोबाइल, ऑटोमोबाइल,रक्षा उपकरणों और स्मार्ट सिटी में निवेश करने के लिए भी सीएम ने प्रस्ताव दिया है…साथ ही मोदी सरकार की बुलेट ट्रेन की परिकल्पना को जमीन पर उतारने के लिए सीएम रमन सिंह ने न सिर्फ बुलेट ट्रेन में सफर किया बल्कि उसके परिचालन संबंधी सभी जानकारियों से रुबरु भी हुए..इसके साथ ही उन्हें जापान में छत्तीसगढ़ के पैरामेडिकल स्टूडेंट्स और इंजीनियर्स के लिए जॉब का प्रस्ताव भी मिला है..

 

 
Flowers