सीएम ने कहा विवेक तन्खा की राय से इत्तेफाक नही रखती सरकार, राज्यपाल की नाराजगी की खबरों का किया खण्डन | CM said the government does not agree with Vivek Tankha's opinion, rebutted the news of the governor's displeasure

सीएम ने कहा विवेक तन्खा की राय से इत्तेफाक नही रखती सरकार, राज्यपाल की नाराजगी की खबरों का किया खण्डन

सीएम ने कहा विवेक तन्खा की राय से इत्तेफाक नही रखती सरकार, राज्यपाल की नाराजगी की खबरों का किया खण्डन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : October 7, 2019/2:17 pm IST

भोपाल। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बयान से सीएम कमलनाथ ने पल्ला झाड़ लिया है। सीएम ने कहा है कि यह विवेक तन्खा की निजी राय है, सरकार उनकी राय से कोई इत्तिफाक नहीं रखती है। विवेक तन्खा ने नगरी निकाय संशोधन विधेयक पर राज्यपाल को राजधर्म निभाने की नसीहत दी थी। सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली गया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उस पर चर्चा हुई, चर्चा तो प्रदेश के बारे में बहुत सारी होती है।

यह भी पढ़ें —ऑटो मोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल, इतने प्रतिशत की वृद्धि की गई दर्ज

इसके पहले सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की, मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि राज्यपाल से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर चर्चा हुई है। वहीं सीएम ने पार्षदों के जरिए वहां पर महापौर चुनने के विधेयक पर बोले कि उम्मीद है कि समय पर ही चुनाव होंगे। वहीं सीएम ने राज्यपाल की सहमति को लेकर बोले कि सहमति पहले से ही है, इस दौरान सीएम ने राज्यपाल की नाराजगी की खबरों का खण्डन किया।

यह भी पढ़ें — नक्सल प्रभावित इलाके में गांव वालों को मलेरिया से बचाने गए डॉक्टर हुए चोटिल, नदी में बहते बहते बचे

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/5UsNtvmIlNw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>