मध्यप्रदेश में 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू, CM शिवराज ने टीका लगाने वाले युवाओं से किया संवाद, कहा- बचने का एक ही तरीक है टीका | CM Shivraj will discuss 18+ youth getting vaccinated, Core group to meet at 4 pm regarding prevention of corona

मध्यप्रदेश में 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू, CM शिवराज ने टीका लगाने वाले युवाओं से किया संवाद, कहा- बचने का एक ही तरीक है टीका

मध्यप्रदेश में 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू, CM शिवराज ने टीका लगाने वाले युवाओं से किया संवाद, कहा- बचने का एक ही तरीक है टीका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : May 5, 2021/6:00 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आज से 18 साल के ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। प्रदेश के 52 जिलों में 18+ लोगों का टीकाकरण आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गया। इस दौरान कहीं—कहीं लापरवाही भी नजर आई है। जिसके चलते युवाओं को परेशान होता पड़ा।

Read More News: वेंटीलेटर पर नूरा कुश्ती! आखिर बिगड़ा हुआ वेंटीलेटर छ्त्तीसगढ़ में कैसे पहुंचा

वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11.30 बजे टीकाकरण करा रहे 18+ लोगों से संवाद कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम शिवराज चर्चा कर रहे हैं। सीएम अनुभव साझा कर प्रदेशवासियों से टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील की है। बता दें कि कई लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं।

Read More News: देर आए दुरुस्त आए क्या? मध्यप्रदेश में देरी तो हुई है 18+ वैक्सीनेशन में, लेकिन क्या तैयारी पूरी तरह दुरुस्त है?

 

इसके बाद दोपहर 3.30 बजे सीएम शिवराज नि:शुल्क राशन वितरण की समीक्षा करेंगे। वहीं शाम 4 बजे कोरोना रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। शाम 5 कोरोना को लेकर सभी जिलों के कोरोना प्रभारी मंत्रियों से समीक्षा करेंगे।

Read More News: छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लॉक